जिलाधिकारी डाँ आशीष चौहान ने मुनस्यारी तहसील मे विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, विकासखंड कार्यालय मे पेंमेंट को लेकर मिली शिकायतों पर कार्यवाही के साथ पर्यटक स्थल खलिया टाँप मे सीसीटीवी कैमरे लगाने, वंहा जाने वाले पर्यटकों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने के निर्देश जारी किए।मुनस्यारी मे बीएडीपी मद से विकासखंड के लिए बन रहै नए भवन मे कई अनियमितता मिलने पर उन्होंने भवन निर्माण की जाँच के आदेश दिए। डाँ आशीष चौहान ने बताया मुनस्यारी के भ्रमण, निरिक्षण मे हमने कुछ चीजों को आबर्जव किया है,खलिया टाँप से रिलेटेड एक ईश्यू है,वंहा जो पर्यटक जाते है।वंहा ईको डेवलपमेंट कमेटी, फारेस्ट की तरफ से प्रोपर रिकार्डस नहीं रखे जा रहै है,सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने फाइव लाख रुपी जो हमने दिए है साइन बोरड और दूसरी अन्य चीजों के लिए उसके लिए इंस्टे्क्शन मेरी तरफ से दिए गए है। सेकेंड वीडीओ आँफिस का मैंने जब निरीक्षण किया था उसमें मुझे कुछ खामियां पाई गई है पेंमेंटस को लेकर कुछ डिले हो रहा था,राशन कारड को निरस्त करने को लेकर जो ईश्यू थे,उसमें मेरी तरफ से इंस्टे्क्शन दिए गए है। दूसरी एक भवन वंहा बन रहा है बीएडीपी के पैसे से उसमें उसमें मुझे कुछ अनियमितताएं दिख रही है। उस मामले मे जाँच प्रस्तावित की गई है।