नगर में लगातार चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था से लोग परेशान हैं।ऐसे में व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में धारचूला के व्यापारियों ने पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज कर धारचूला में सीपीयू की नियुक्ति तथा बाहर से आ रहे व्यापारियों का नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन के आधार पर सत्यापन करना, ट्रैफिक पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि धारचूला की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता महीराज गर्ब्याल ने नगर में लावारिस वाहनों को नगर से हटाने की मांग सीओ से की।
इस दौरान कोतवाल विक्रम राठौड़,सभासद प्रेमावती कुटियाल,बेला शर्मा,नवीन खर्कवाल, खुशाल सिंह धामी अकरम बिशन धामी, गगन धामी और राजीव कोहली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Narendra Singh
संपादक