उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप का तेज झटका आया। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर आ गए। बताया गया कि रविवार सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में हैं। भूकंप का झटका इतनी तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, ग्राम प्रधान नाल्ड ने गांव में तीन आवासीय भवनों में दरार आने की सूचना दी है।
इधर, तहसीलदार बड़कोट शीशपाल सिंह असवाल ने बताया कि तहसील बड़कोट, पुरोला, मोरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। वहीं भूकंप के झटके ने अक्टूबर माह में ही वर्ष 1991 में आए विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दी। बता दें कि बीती 22 जुलाई को भी उत्तरकाशी में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी।