पिथौरागढ़। बेरीनाग तहसील के भट्टीगांव वार्ड निवासी जीआईसी बेरीनाग का 15 वर्षीय छात्र बेरीनाग से 12 किलोमीटर दूर कालीताल मे नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। मृतक राहुल नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा, तो उसके साथ मे मौजूद दोस्त उसे बचाने के लिए गया तो वो भी ताल मे डूबने लगा, उनका तीसरा साथी दोनों डूब रहे साथियों को बचाने के लिए कालीताल मे कूदा, तो एक साथी को तो उसने बचा लिया, लेकिन राहुल को नहीं बचा पाया। घटना की जानकारी मिलते ही बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डूबे युवक को कालीताल से बाहर निकाला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाने पर डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित किया। गौरतलब है कालीताल मे पहले भी नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।स्थानीय प्रशासन ने कालीताल मे नहाने पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बाद ऐसी घटना होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिंन्ह खड़ा करता है।
Narendra Singh
संपादक