पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीमांत की बेटियों ने अपना परचम लहराते हुए जिले को पहला स्थान दिलाया है। जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी ने कहा अल्मोड़ा में आयोजित अंडर 14 प्रतियोगिता में सीमांत की 14 बेटियों पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 19 बेटियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सीमांत का मान बढ़ाया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक दिनेश चंद्र सती सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने छात्राओं व टीम मैनेजर तारा खोलिया, कोच अभिषेक वर्मा, दीपेंद्र बोरा को बधाई दी है।