पिथौरागढ़ में ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिए जाने के आदेशों से उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। कहा कि ग्राम्य विकास के अपर मुख्य सचिव की ओर से ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। पूर्व में भी इस आदेश पर विरोध दर्ज कराया गया था। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसे देखते हुए प्रदेश संगठन के आह्वान पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन पिथौरागढ़, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ब्लॉक कार्यकारिणी ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। जब तक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाता है कार्य बहिष्कार जारी रखा जाएगा।