पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट सीएचसी में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में जिले भर के डॉक्टरों ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। जनपद के सभी अस्पतालों में कार्यरत सभी डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को बांहों पर काली पट्टी बांधकर ओपीडी कार्य किए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ होने वाले अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाओं से उनका मनोबल कम होता है। मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने की जरूरत बताई।
पूर्व में डॉक्टरों ने डीडीहाट सीएचसी में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया था लेकिन बुधवार देर शाम डीएम डॉ. आशीष चौहान के साथ वार्ता के बाद इस निर्णय को स्थगित कर दिया। डॉक्टरों ने सिर्फ बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया। डीडीहाट सीएचसी में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के मामले में जिले के सभी डॉक्टर 10 दिन तक काला फीता बांधकर काम करेंगे। प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि डीएम डॉ. आशीष चौहान के साथ बृहस्पतिवार को हुई वार्ता सफल रही। उन्होंने बताया कि अगर 10 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ओपीडी कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कार्रवाई की मांग डॉक्टरों ने जिलाधिकारी से की है।