बीते लंबे समय से अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बार- बार चर्चाओं में आ रहे नगालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलांग ने गुरुवार को एक पोस्ट किया था और खुद को एक्टर अक्षय कुमार से प्रेरित बताया था. तेमजेन के पोस्ट पर अब अक्षय कुमार का जवाब आया है. दरअसल तेमजेन ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के सोफे पर बैठे थे. लेकिन यहां वो ऑडियंस के आने से पहले ही कार्यक्रम में पहुंचे हैं.
खुद को बताया था अक्षय से इंस्पायर्ड
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘देखो मैं वीआईपी नहीं हूं, मैं बस ऑडियंस से पहले आ जाता हूं. अक्षय कुमार से प्रेरित.’ कई लोगों को इस ट्वीट में एक्टर अक्षय कुमार से प्रेरित होने की बात समझ नहीं आई. तो बता दें कि दरअसल अक्षय समय के लेकर काफी पंक्चुअल हैं और ज्यादातर कार्यक्रमों में समय से थोड़ा पहले ही पहुंच जाते हैं.
Haha! Thank you. And I’m very inspired by your sense of humour @AlongImna https://t.co/6Po6hFbXdl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 13, 2023
‘मैं तो आपके ह्यूमर से इंस्पायर्ड हूं’
तेमजेन का ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था. अब अक्षय ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि – आपका बहुत शुक्रिया और मैं आपके गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर से खूब प्रेरित हूं. बता दें कि तेमजेन का ट्वीट तेजी से वायरल हो गया था और लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा- हैंडसम वो है जो हैंडसम काम करे. एक अन्य ने लिखा- आप फेंनटेस्टिक और प्रेरणादायी हैं.
‘एक्सरसाइज नहीं हो पाती कोई हेरा फेरी हो सकती है क्या’
इसके बाद तेमजेन ने अक्षय को फिर जवाब दिया- धन्यवाद अक्षय कुमार जी, आपकी फिटनेस का फॉलोअर हूं लेकिन एक्सरसाइज नहीं हो पाती, कुछ हेरा फेरी हो सकती है क्या? तेमजेन के इस पोस्ट पर लोगों ने एक बार फिर शानदार कमेंट बरसा दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि- 22 दिन में फैट कम करने की स्कीम ले आओ. एक अन्य ने कहा कि फैट कम करने के लिए तो आपको ही हेरा फेरी करनी पड़ेगी. एक अन्य यूजर ने कहा- सर आप दिमाग से फिट हैं तो सूपर हिट हैं.
Dhanyawaad @akshaykumar Ji!
Apke fitness ka follower hoon bas exercise nahi ho pata!
Kuch Hera Pheri ho sakta Hain kya 😉
— Temjen Imna Along(Modi Ka Parivar) (@AlongImna) April 13, 2023
‘मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर…’
बताते चलें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अलोंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचा हो. बीते दिनों ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी और उसका कैप्शन जबरदस्त था. इस ट्वीट में वह पांच महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में अलोंग ने लिखा है, ‘जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया.’ उनके इस पोस्ट पर एक से एक कमेंट आए और लोगों ने उनके ह्यूमर की खूब तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, ‘सख्त लौंडे गर्मी में पिघल ही जाते हैं तेमजेन. मौसम का तकाजा है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मिलना भी जरूरी था और पिघलना भी जरूरी था. जरूरी था कि ये सब भी मुहब्बत बांट ही लेते.’
‘दवा में लेता हूं लोगों का आशीर्वाद’
इससे पहले विधानसभा के चुनाव प्रचार में तेमजेन ने खाना खाते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. इस तस्वीर में डायनिंग टेबल पर काफी सारे व्यंजनों को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे. नगालैंड के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना को भोजन करते देख एक यूजर ने पूछा, ‘भाई, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लिए कौन-सी दवाई लेते हो?’ इस सवाल का जवाब भी तेमजेन ने हमेशा की तरह मजेदार अंदाज में देते हुए लि