जिले में साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य फाइनेंसियल फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में प्राप्त शिकायतों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। महिमन सिंह पुत्र श्री रूप सिंह, निवासी मनकटिया पिथौरागढ़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़ व NCRB पोर्टल पर शिकायत की गयी कि एक व्यक्ति द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसके अलग- अलग बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 09.12.2021 को 98,000 रू व दिनांक 17.01.2022 को 99,561 रू कुल 1,97,561 रू की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करने के पश्चात बैंक व वॉलेट को पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में 49,000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई। शेष कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें।
Narendra Singh
संपादक