शिवरात्रि के दिन ग्राम बस्ते, पिथौरागढ़ निवासी नाबालिग लड़की उम्र- 14 वर्ष के मंदिर जाने व वापस घर न आने के मामले में बालिका को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात बयान दर्ज कराये गए, जिस पर नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उसके साथ 04 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया तथा इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा। नाबालिग के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों क्रमश: 1. संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र प्रकाश राम निवासी- ग्राम- गढ़कोट बिषाण तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष, 2. नीरज कुमार पुत्र मनोहर राम निवासी- रावल गाँव तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष, 3. प्रकाश राम पुत्र माधो राम निवासी- रावल गाँव तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष, 4. किशोर शर्मा पुत्र हरीश चन्द्र शर्मा, निवासी- बस्ते थाना जाजरदेवल जिला- पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष,को गिरफ्तार किया गया ।
Narendra Singh
संपादक