सेना के सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर आज जिलाधिकारी कार्यालय समेत तमाम संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।गांधी चौक मे भाजपा ने भावभीनी श्रद्बाजंली दी तो वंही राज्य आंदोलनकारियो ने रामलीला मैदान मे शोक व्यक्त किया।
नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा हमने एक ऐसाव्यक्ति खो दिया है जिसकी भरपाई करना अब मुश्किल है।भाजपा के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र वल्दिया ने कहा देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जनरल विपिन रावत की अस्मायिक मृत्यु से हम स्तब्ध है।उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी ऐरी ने कहा हमने एक जांबाज व्यक्ति को खो दिया है।
अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा देश के लिए महत्वपूर्ण क्षति है हम उनके शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है।
Narendra Singh
संपादक