रिपोर्ट – गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ समाचार
मदकोट । ग्राम सभा ढूनामानी में हर वर्ष तुमड़ी गाड़ पुल जो कि आस्थाई तौर पर ग्रामवासियो द्वारा बनाया गया पैदल पुल है बरसात में बह जाने के कारण ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहाँ पर विगत 2 वर्ष से मोटर पुल निर्माणाधीन है। जिसका अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिस कारण स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल जाना और ग्राम वासियो के लिए आवाजाही और जरूरती सामान के लिए काफी परेशानियां हो रही है। ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द शासन प्रशासन से पुल बनाने की मांग की है।