पूर्व सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के पुनर्वास हेतु जनपद पिथौरागढ़ में टीपी इंडियानीर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अग्रीकल्चर स्किल काउन्सिल आफ इण्डिया सेक्टर में आरगेनिक उत्पादन हेतु मकान न. 45 माॅ भवानी तिराहा ए.पी.एस. तिराहा केंट रोड विण, पिथौरागढ़ तथा मकान न. 16 इण्डियानीर स्किल एकेडेमी झूलाघाट रोड़ कनालीछीना, पिथौरागढ़ में कौशल वृद्धि एवं रोजगार परक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रित यदि इस प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं तो वह अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पिथौरागढ़ में अविलम्ब पंजीकृत करा सकते हैं।
Narendra Singh
संपादक