अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष झूलाघाट, श्री संतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एसएसबी चैक पोस्ट के पास कानड़ी रोड पर चैकिंग के दौरान वाहन पिकअप संख्या- UK05CA 2049 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक प्रदीप चंद पुत्र तिलक बहादुर चंद निवासी- ग्राम कानड़ी थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़, बिना कागजात के अवैध रुप से रेता (बजरी) परिवहन कर ले जा रहा था, जिस पर उक्त वाहन को मय रेता के खान एवं खनन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।
Narendra Singh
संपादक