डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत महाशिवरात्रि पर्व के दौरान लगाये गये मेले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा शोर-शराबा कर हुड़दंग मचाया जा रहा था, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो रही थी तथा आमजनमानस/ श्रृद्धालुओं व दुकानदारों में रोष व्याप्त हो रहा था । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमाँशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर हुड़दंग/लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले 05 व्यक्तियों, क्रमश: 1. हरीश सिंह पुत्र श्री कुन्दन सिंह, उम्र- 35 वर्ष, 2. रोहित सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह, उम्र- 31 वर्ष, 3. त्रिलोक सिंह पुत्र श्री जसवन्त उम्र- 30 वर्ष, 4. मनोज सिंह पुत्र श्री गोपाल सिंह उम्र- 27 वर्ष, 5. देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह खोलिया, उम्र- 31 वर्ष, को शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने व पर्व के दौरान हुड़दंग कर लोक न्यूसेन्स फैलाने कई धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
Narendra Singh
संपादक