जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में पुलिस टीम व एसओजी द्वारा वड्डा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान मूनाकोट तिराहे के पास, 02 अभियुक्त क्रमशः 01- होशियार नाथ पुत्र स्व0 लक्ष्मण नाथ निवासी बस्ते थाना जाजरदेवल उम्र 52 वर्ष 02-सतीश चन्द्र जोशी पुत्र पूरन चन्द्र जोशी निवासी ग्राम फगाली, थरकोट पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष, द्वारा अल्टो वाहन सं0 UK05 8978 में विभिन्न मार्का की कुल 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया ।
Narendra Singh
संपादक