पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ करने की कवायद के तहत जल्द ही मुनस्यारी और हल्द्वानी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होने वाली है। आचार संहिता हटते ही सेवा प्रारंभ होने के आसार हैं। पूर्व में सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था इस क्रम में शासन स्तर से तैयार है प्रारंभ हो चुकी हैं ।मुनस्यारी से हल्द्वानी के बीच हैली सेवा के आसार बन रहे हैं ।इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है ।हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया तय होना है। हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होने पर मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।मैदान से मुनस्यारी तक पहुंचना आसान हो जाएगा ।देश-विदेश के पर्यटक आसानी से मुनस्यारी पहुंच सकते हैं।
Narendra Singh
संपादक