पिथौरागढ़। नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने को चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। ऐंचोली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम निराड़ा गांव के समीप एक घर में भारी मात्रा में रखी गई शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से निराड़ा गांव के पास एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे जाने की सूचना मिली। इस सूचना ऐंचोली चौकी प्रभारी राकेश रायए एसओजी प्रभारी एसआइ प्रकाश पांडे, एसआइ जावेद हसन, कांस्टेबल बलवंत धानिक, राजकुमार सिंह, गोविंद सिंह, संदीप चंद की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने नीरज सिंह के घर में छापा मारकर विभिन्न ब्रांड की 23 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली। पकड़ी गई शराब की कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। नीरज के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।