पिथौरागढ़। रक्तदान महादान के नारे को बुलंद करते हुए आज पिथौरागढ़ में दवा प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने के साथ ही दवा प्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम रक्तदान करने से कई लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी को मौत का सामना न करना पड़े। इससे पहले आज दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में सदस्य जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचें। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से रक्तदान किया। इस दौरान कहा गया कि जिला और महिला अस्पताल में आए दिन कई रोगियों को रक्त की जरूरत पड़ती है, ऐसे में किसी भी रोगी को परेशानी का सामना न करने पड़े इसके लिए दवा प्रतिनिध संघ समय-समय पर अभियान चलाता है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की।