पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है, कई जनपदों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। वहीं सड़क मार्ग बाधित होने से कई जगहों पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां बंद सड़कों को खोलने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। अभी भी जिले में दो बॉर्डर रोड सहित 14 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों के बंद रहने से 50 हजार से अधिक की आबादी खासी परेशान है। ग्रामीण सड़कों के बंद रहने से 50 से अधिक गांव अलग-थलग पड़े हैं। इन गांवों में खाद्याह्न संकट गहरा गया है। इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
Narendra Singh
संपादक