पिथौरागढ़। यहां अस्कोट थाना क्षेत्र के ग्राम बैड़ा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक की शिनाख्त गौतम उपाध्याय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गौतम उपाध्याय तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने युवक की शिनाख्त की।
बताया जाता है कि गौतम पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी। आज परिजनों और ग्रामीणों ने गौतम की तलाश गधेरे (नदी) की तरफ की। इस दौरान ग्रामीणों को पानी में एक एक युवक की लाश दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के जवानों द्वारा शव को पानी से निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान गौतम के रूप में की। उधर युवक की लाश मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नदी में धकेल दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि गौतम की हत्या हुई है या फिर यह एक हादसा है। उधर शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।