रिपोर्ट – त्रिभुवन जोशी, पिथौरागढ़ समाचार।
पिथौरागढ़/मुनस्यारी I आज मुनस्यारी महोत्सव वर्ष 2021 उद्घाटन के शुभ अवसर पर महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विशिष्ट अथिति विधायक हरीश धामी, कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र रावत मौजूद रहे। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 4 बजे किया गया। खराब मौसम के बीच भी हरीश रावत मुनस्यारी पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत विभिन्न झांकियां द्वारा करते हुए शास्त्री चौक से महोत्सव स्थल जोहार क्लब मैदान तक विभिन्न झांकियां रही, जिसमें विभिन्न स्कूलों और जोहारी झांकी, रँ समुदाय की झांकी, कनार के वाद्य झांकी और यहाँ के विभिन्न महिला मंगल दल की झांकियों शामिल रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात अध्यक्ष महोत्सव समिति राजू पांगती द्वारा मंच पर मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुनस्यारी महोत्सव में मुख्य रूप से यहाँ की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथियों ने यहाँ के संस्कृति को सराहा महोत्सव को देखने के लिए यहाँ खराब मौसम के बीच भी खासी भीड़ देखने के लिए उपस्थित रही। इस मौके पर महोत्सव समिति के केदार मर्तोलिया, कुलदीप रावत, मुन्ना सायना, हरीश चिराल, गगन पांगती, भुवन धर्मसक्तु, सुरेंद्र बृजवाल, बीरेंद्र चिराल, मनोहर टोलिया आदि उपस्थित रहे।