गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार।
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ मे हुई शुरू। नेपाल के र्दाचुला, बैतड़ी जिले के उच्च अधिकारी समेत जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी बैठक मे मौजूद।2020 के बाद हो रही समन्वय समिति की बैठक। 2020 मे नेपाल के बैतड़ी जिले मे हुई थी समन्वय समिति की बैठक।