गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार।
पिथौरागढ़- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 125 जाजरदेवल, नैनीसेनी, आँठगांव शिलिंग, मरसोली, सीमलकोट सड़क की बदहाली से लोगों मे आक्रोश है। नाराज लोगों ने सड़क ठीक करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रर्दशन किया। सड़कों को जल्दी ठीक नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मुकेश पंत ने कहा बीते माह 18,19 तारीख को भारी बारिश से सड़क बदहाल जगह-जगह पर हो गई है। पर एक माह बीतने के बाद भी अभी तक सड़कें बदहाल है। उन्होंने कहा अगर जल्दी सड़कों का सुधारीकरण नहीं किया जाता तो हम उग्र प्रर्दशन करने को मजबूर होगे।