पट्टी पटवारी क्षेत्र कालासिला तहसील बेरीनाग में ग्राम कालासिला, बेरीनाग निवासी ठाकुर राम की पत्नी कुछ दिन पूर्व कहीं गुम हो गयी थी । काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही मिल रही था । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा तलाश के दौरान गुमशुदा को धारचूला क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोतीला से बरामद किया गया । गुमशुदा महिला को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गंगोलीहाट के समक्ष प्रस्तुत कराया गया । महिला के बयान लेने के पश्चात उसकी इच्छा अनुसार सकुशल उसके पति के सुपुर्द किया गया । महिला के परिजनों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया है ।
Narendra Singh
संपादक