एन.आइ.टी.कार्यक्रम के तहत जनपद मे 27 फरवरी को 632 केन्द्रों पर पल्स पोलियो की खुराख पाँच साल तक के बच्चों को एक अभियान के तहत 44391 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी।हेमेंत मर्तोलिया उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया इसके लिए 632 पोलियो बूथ बनाए गए है। जिनमें 614 ग्रामीण क्षेत्रों मे 18 नगरीय क्षेत्र मे बनाए गए है।13 मोबाइल टीम है पांच टा्जिट टीम है।14 कोल्ड चैन जिले मे बनाई गई है। 2768 कर्मचारी इस कार्यक्रम मे लगे हुए हैं और विगत वर्ष की भाँति पाँच वर्ष तक के सभी बच्चे इसमे लक्ष्य है।
Narendra Singh
संपादक