13/10/2022: धारचूला के आपदाग्रस्त एलधारा,मल्ली बाजार तथा घटखोला में निर्माण कार्य कराने तथा आपदा पीड़ितों के शीघ्र विस्थापन को तेजी करने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस धारचूला में विभिन्न संगठनों, समुदायों से जुड़े प्रतिनिधियों की पूर्व ब्लाक प्रमुख नेत्र कुंवर के नेतृत्व में बैठक हुई।
जिसमें आपदा ग्रस्त एलधारा में वर्णावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट कराए जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा को शीघ्र पूरा करने, घटखोला में सुरक्षा निर्माण कार्य तेज गति से करने के साथ ही क्षेत्र के आपदा पीड़ितों का शीघ्र विस्थापन करने को लेकर एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जिसके लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाने को लेकर भी सहमति बनी है। सोमवार को संयुक्त तौर पर शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित करेगा। बैठक में विभिन्न संगठनों और समुदाय के प्रतिनिधियों ने धारचूला बचाने को लेकर एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में अनवाल समुदाय अध्यक्ष गुमान बिष्ट,छिपला केदार टैक्सी यूनियन अध्यक्ष केसर धामी, व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस नंदा बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य आन सिंह रोकाया दीपक बिष्ट खड़क दानू वरिष्ठ व्यापारी भीम सिंह रावत श्यामचंद्र खर्कवाल अनिल कोहली सामाजिक कार्यकर्ता प्रधुम्न गर्ब्याल, सभासद बीरेंद्र गर्ब्याल कमल कौशल सरपंच बिंदु रोंकली मंजू कुटियाल आदि मौजूद रहे।