धारचूला (नीरज मेहता) I
धारचूला के उमचिया गांव निवासी एक महिला नाले में बह गई। एसडीआरएफ द्वारा काफी ढूंढ खोज की गई लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बताया जा रहा है कि उमचिया निवासी जोज्ञानी देवी शनिवार की शाम को अपने पति सुंदर राम के साथ समीप के गांव बतंग जा रही थी। नाला पार करते समय वह असंतुलित होकर नाले में गिरकर बह गई। महिला के पति सुंदर ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने नाले में ढूंढखोज की लेकिन लापता महिला का सुराग नहीं लग सका। रविवार को सूचना मिलने के बाद धारचूला से एसडीआरएफ के एसआई मनोहर कन्याल ने चार जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर नाले में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन महिला का पता नहीं चल सका। एसआई कन्याल ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला की साड़ी मिली है। इस बरसात में नाले में महिला के बहने की यह दूसरी घटना है।
Narendra Singh
संपादक