रिपोर्ट – गौरव उपाध्याय पिथौरागढ़ समाचार ।
पुलिस मुख्यालय देहरादून एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ अनिल सिंह मनराल की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में “ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है”, विषय पर सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 07 विद्यालयों के 21 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, डा0 नीलांक्षी जोशी विभागाध्यक्ष हिन्दी एल0एस0एम0 राजकीय स्नाताकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ रहे, जिनके द्वारा पक्ष और विपक्ष में बोलने वाले बच्चों के वक्तव्य को सुनकर अपना निर्णय दिया गया।
पक्ष/विपक्ष में अपना तर्क रखकर पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले निम्न प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया।
पक्ष में
1. कु0 चारूलता (कक्षा 11) न्यू वीरशिवा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिथौरागढ़ – प्रथम
2. कु0 अभिषेक सामन्त (कक्षा 12) न्यू वीरशिवा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिथौरागढ़ – द्वितीय
3. तनुजा शाही (कक्षा 12) गंगोत्री गर्ब्याल रा0 बालिका इण्टर कालेज पिथौरागढ़ – तृतीय
विपक्ष में
1. संजू चिल्कोटिया (कक्षा 12) एस0डी0एस0 जीआईसी पिथौरागढ़ – प्रथम
2. लतिका पाटनी (कक्षा 11) न्यू वीरशिवा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिथौरागढ़ – द्वितीय
3. क्षितिज जोशी (कक्षा 10) न्यू वीरशिवा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिथौरागढ़ – तृतीय
आयोजित करायी गयी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं समाज में ड्रग्स के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाना है। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस, जनपद की सम्भ्रान्त जनता से अपेक्षा करती है कि, आप भी समाज में बढ़ते नशे एवं ड्रग्स से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कन्ट्रोल रूम नंबर- 112, 05964-226651 तथा 9411112982 पर दे सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ नरेन्द्र कुमार आर्या, ऊषा उप्रेती अध्यापिका जीजीआईसी गंगोत्री गर्ब्याल पिथौरागढ़, योगेश पाण्डे प्रवक्ता इण्टर कालेज सातसीलिंग, हेमा मेहता स्पोर्ट्स अध्यापिका वीरशिवा स्कूल, अमिता फ्रान्सिस प्रवक्ता एल0डब्लू0एस0 भाटकोट, शालिनी अध्यापिका एल0डब्लू0एस0 भाटकोट, दीपा खाती अध्यापिका जीजीआईसी ऐचोली आदि मौजूद रहे।