मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के कनालीछीना, पिथौरागढ़ मे पहुंचकर दोनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों के सर्मथन मे जनसभा करने के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया, उन्होंने आगामी 14 फरवरी को भाजपा को चारों विधानसभा मे जीत दिलाने की अपील की।पुष्कर सिंह धामी ने कहा इतनी ठंड,हिमपात भी हो रहा है तो कहीं बारिश भी हो रही है ।परंतु इतनी ठंड के बावजूद प्रदेश की देवतुल्य जनता लगातार अपना आर्शीवाद देने के लिए बहुत बड़ी संख्या मे बड़े बुर्जुग, माता बहिनें, युवा आ रहै है।मै आश्वस्त हुँ जो हमने जो नारा दिया है अबकी बार 60 पार का नारा दिया है।उसमें हम कामयाब हो रहै है।
Narendra Singh
संपादक