विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों का दूसरा प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र 45-गंगोलीहाट के 151 मतदेय स्थलो के लिए रिजर्व सहित 182 पोलिंग पार्टियों के 728 कार्मिकों को निर्वाचन कार्यो का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद कार्मिकों का टेस्ट भी लिया और उनकी शंकाओं का निराकरण किया गया। कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाई गई। इस दौरान कार्मिकों से पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन भी लिए गए। प्रशिक्षण के दौरान पांच कार्मिक अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित कार्मिकों नोटिस जारी करने के साथ ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मास्टर ट्रेनर डा. विकास पंत, दीपेन्द्र महर, नीरज जोशी, जीवन जोशी, गौरव कुमार, मोहन जोशी द्वारा कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया तथा मास्टर ट्रेनर डा. सुन्दर कुमार, केके श्रीवास्तव व विवेक कुमार द्वारा ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित जोनल, सेक्टर, पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी उपस्थित थे।