27/10/2022, झूलाघाट। यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल प्रसिद्ध त्रिपुरा देवी मंदिर में दो व तीन नवंबर को मेला लगेगा। मेला समिति के अनुसार इस बार मेला भव्य रूप में आयोजित होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी जिले के पुजारा गांव में मां भगवती त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर स्थापित है। यहां कार्तिक व आसाड़ माह में मेले का आयोजन होता है जिसमें भारत, नेपाल के साथ विदेशों से लोग मेले में शामिल होने पहुंचते हैं। मां त्रिपुरा सुंदरी के प्रमुख विचारार्थी प्रकाश थापा ने कहा दो नवंबर को छोटी व तीन को बढ़ी जात आयोजित होगी। छोटी जात में भक्त मनोकामना पूर्ण होने के बाद मंदिर में चढ़ावा देते हैं। बढ़ी जात में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद पशुबलि की प्रथा है। इस दौरान मां भगवती का डोला उठता है जो कापड़ी गांव से मुख्य मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ ले जाया जाता है। कहा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला भव्य रूप में आयोजित होगा।
यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
झूलाघाट। नेपाल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है। यही कारण है कि भारत-नेपाल के साथ विदेशों के लोग यहां पहुंचते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है।