पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना विकासखंड के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के लिए इंतजार करना होगा। पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने इस सत्र से महाविद्यालय का संचालन पांच विषयों के साथ होने की जानकारी दी थी लेकिन मामला शासन स्तर पर लंबित होने से इस सत्र से महाविद्यालय संचालित होना मुश्किल है।
कनालीछीना में जून-जुलाई में महाविद्यालय संचालन की उम्मीद थी। शुरुआत दौर में जीआईसी भवन के कक्षों में महाविद्यालय संचालन की तैयारी भी हो गई थी। पहले चरण में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई शुरू होनी थी। इसके बाद धीरे-धीरे यहां पर अन्य विषय शुरू किए जाने थे लेकिन अब तक महाविद्यालय संचालन की कोई जानकारी नहीं है जबकि मिताड़ीगांव में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया। मिताड़ीगांव के लोगों ने महाविद्यालय निर्माण के लिए 250 नाली भूमि देने की भी पहल की थी। क्षेत्र का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई।