गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार ।
पिथौरागढ़ I जल संस्थान मे आउटसोर्स, ठेकेदारी प्रथा मे नियुक्त 150 कर्मचारी बीती रात 12 बजे से हड़ताल मे चले गए है,श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिससे जल संस्थान के पंप की सप्लाई सब ठप हो गई है, कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जनपद की पेयजल व्यवस्था चरमराने के हालात मे पहुंच गई है, नगर मुख्यालय मे आज कई जगहों पर पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई, विभाग के पास पेयजल की सप्लाई के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। पेयजल की किल्लत होने पर जल संस्थान टैकरों से पानी बटवाता था पर इन्हीं कर्मचारियों मे टैकंर के चालक भी शामिल है। कार्य बहिष्कार के कारण 15 अक्टूबर से पेयजल का संकट और गहराने के हालात बन गए है। हेमराज सिंह अध्यक्ष का कहना है पाँच सूत्रीय मांग पर कोई भी कार्यवाही शासन विभाग द्बारा नहीं की गई है। 20से 25 वर्षों से जो श्रमिक अपनी आयु सीमा पार कर चुके है उन्हें नियमित नियुक्ति रिक्त पदों पर दी जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, सरकार द्बारा शासनादेश जारी किए गए क्रम मे विभागीय संविदा उपनल के माध्यम से की जाए। साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया जाए अवकाश नहीं देने की स्थिति मे अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाए। मंहगाई को देखते हुए न्यूनतम मजदूरी की दरों मे वृद्धि करते हुए प्रतिमाह 23से 25 हजार का मानदेय दिया जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।