हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र स्थित बैंक्वेट हॉल में आज एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए पुलिस मौत को हत्या को जोड़कर जांच में जुट गई है। महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था और नाक से खून बह रहा था। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के लिए सभी थानों से महिला गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं।