कलियर। देवभूमि में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए युवक ने युवती को चाकू दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि शोर मचाने पर युवती के पिता वहां आए तो आरोपित ने उन पर भी वार किया। जिसमें वह बाल-बाल बचे। स्वजन ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का ही युवक करीब एक साल से परेशान कर रहा था। वह कभी युवती का पीछा करता तो कभी रास्ते में उसे रोककर उसके साथ अश्लील हरकत करता। जिसके चलते युवती काफी परेशान थी। बताया गया कि सोमवार रात को युवक दीवार फांदकर युवती के घर में दाखिल हो गया। उसके दो दोस्त मकान की छत पर चढ़ गए। युवक ने युवती के कमरे में घुसकर उसे चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी बीच युवती ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर युवती के पिता की नींद खुल गई। वह मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित ने युवती के पिता पर चाकू से वार किया। इसी बीच परिवार के अन्य लोग भी वहां पर पहुंच गए। इन्होंने युवक को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।