पिथौरागढ़। दिवाली से पहले दुग्ध संघ ने रावलगांव में सदस्यों को बोनस वितरित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विनोद भट्ट ने उत्पादन में पहला स्थान हासिल करने वाली आरती रावल को 5 हजार 930 व दूसरे स्थान पर रहे संगीता देवी को 3 हजार 599 धनराशि नगद देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कुल 43 पशुपालकों को 90 हजार 500 रुपये वितरित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बीते दिनों घास काटते समय पहाड़ी से गिर कर मरने वाली पार्वती देवी के परिजनों को भी दस हजार की आर्थिक मदद दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि 20 रूपये के खर्च में घर.घर जाकर उत्पादकों को पशुओं के इलाज की सुविधा दी जा रही है। एनसीडीसी के तहत पशु क्रय करनेए साइलेज, पशु आहार, चैफ कटर, मिलकिंग मशीन अनुदान में दी जा रही है। यहां यशोदा थापा, आरती, कलावती देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।