मसूरी। यहां घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज के साईंस ब्लॉक पर चोरों द्वारा छह कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब स्कूल खुला तो स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य रवि उनियाल द्वारा साइंस ब्लॉक के सभी कमरो के ताले टूटे देखकर हैरान रह गए। वहीं साइंस ब्लॉक के कमरों के तालों को रॉड के माध्यम से तोड़ा गया है। घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई जिसके बाद मसूरी पुलिस एसआई शोएब अली के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस को चोर की जैकेट, रॉड, गैती और उसतरा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा देर रात को साइंस ब्लॉक में घुसकर सभी दरवाजों को तोड़ा गया, वहीं कमरों के अंदर रखें अलमारियों के भी ताले तोड़े गए और अलमारी में रखे कीमती सामान को चोरी करके ले गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने बताया कि घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दे दी गई है। एसआई शोएब अली ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है स्कूल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे ना होने के कारण चोरी का खुलासा करने में परेशानी हो रही है। बता दे पिछले दिनों चोरों द्वारा कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के भाई और दोस्त के गाडी के शीशे तोड़कर कीमती सामान उड़ा लिया गया था। उसी दिन अन्य तीन कार के शीशे तोड़े गए थे जिसमें से कीमती सामान चोरी किया गया था। फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। मसूरी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति भारी आक्रोश है। बता दें कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है जिसको लेकर समय-समय पर लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों से मसूरी में पुलिस फोर्स की बढ़ाने की मांग की जा रही है।