देहरादून। यूं तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं और उनकी लोकप्रियता उनके द्वारा लिए जाने वाले बड़े-बड़े फैसलों से है। अक्सर सीएम धामी की सादगी देखने को मिलती है। कई बार उन्हें आम आदमी की तरह लोगों से मिलता देखा गया है। आज भी कुछ ऐसा हुआ जिससे चहुं ओर सीएम धामी की सराहना हो रही है। दरअसल आज गुरूवार को वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो लड़के अनियंत्रित होकर गिर गए। लड़कों को गिरते देख वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकाएक अपना काफिला रूकवा दिया। सीएम धामी गाड़ी से नीचे उतरे और लड़कों के पास पहुंचकर उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें अपने काफिले में चल रही पायलट कार से अस्पताल ले जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गयी।
Narendra Singh
संपादक