पिथौरागढ़। एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, ऐसे में यहां के निवासियों का गुस्सा फूटना लाजिमी है। आज धारचूला के पांगला, जयकोट के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि डिजीटल युग में भी उनके गांव में संचार सेवा के नाम पर कुछ भी नहीं है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इससे पहले भवान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आज भी पांगला, जयकोट में संचार सेवा उपलब्ध नहीं है, जबकि आपदा ग्रस्त क्षेत्र होने के बावजूद यहां संचार सेवा होना बेहद जरूरी है। आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं संचार सेवा न होने के कारण ग्रामीण मदद के लिए दूसरों को सूचना तक भी नहीं दे पाते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से ग्रामीण संचार सेवा की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि अब शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
Narendra Singh
संपादक