देहरादून। चमोली के एक सैन्यकर्मी पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर राजधानी दून की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में सैन्यकर्मी पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। चमोली जिले की रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी की बात ग्राम बछेर, चमोली निवासी प्रीतम सिंह के साथ चल रही थी। बताया कि प्रीतम सिंह सेना का जवान है।
युवती के अनुसार एमए करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अगस्त 2021 में राजधानी देहरादून आ गई थी। बताया कि 14 अगस्त को प्रीतम सिंह ने युवती को फोन किया कि वह हरिद्वार आया हुआ है। उसने युवती को भी हरिद्वार बुला लिया। इसके बाद आरोपित उसे होटल ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 20 अगस्त को वह देहरादून युवती के कमरे में आया और फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी प्रकार वह युवती को ऋषिकेश, मेरठ समेत अलग-अलग जगह घुमाने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि अब आरोपित शादी से इन्कार कर रहा है और उसने जोशीमठ में किसी युवती के साथ सगाई कर ली है।