देहरादून। उत्तराखण्ड डिप्लोमा बरोजगार छात्रसंघ के बैनर तले आज बेरोजगार छात्रों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान ऊर्जा के तीनों निगमों में जेई और टीजीटू के 764 पदों पर सीधी भर्ती करने की मांग की गयी। हांलाकि सचिवालय कूच के दौरान पुलिस द्वारा छात्रों को इनकम टैक्स तिराहे पर ही रोक लिया गया, जिसके बाद उन्होंने वहीं पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल डिप्लोमा और आईटीआई पास बेरोजगार छात्र परेड ग्राउंड पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पूर्व सरकार में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल में 764 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की थी, जिस पर उन्होंने खूब वाहवाही भी लूटी थी, लेकिन आज तक वो भर्ती नहीं निकली। कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा करने का काम कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान संदीप, अर्जुन पंवार, राहुल, लवराज धामी, सचिन नेगी, आरके रमन सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक