पिथौरागढ़। जनपदवासियों के लिए यह खबर राहत देने वाली हैं, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। यहां चंडाक में आगामी 27 अप्रैल से कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। बता दें कि पूर्व में निविदा प्रक्रिया तीन बार निरस्त हो गई थी। चौथी बार निविदा प्रक्रिया पूरी हो पाई है। हैदराबाद की मैसर्स पावर नैक कंपनी मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण करेगी। निर्माण ईकाई उत्तराखंड पेयजल निगम पिथौरागढ़ और हैदराबाद की कंपनी मैसर्स पावर नैक कंपनी के बीच 362.27 करोड़ रुपये का अनुबंध हुआ है। इसके तहत चंडाक में मेडिकल कॉलेज बनेगा जहां छात्रों की पढ़ाई होगी जबकि बेस अस्पताल में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। बेस अस्पताल में वर्तमान में 200 बैड बनाए गए हैं जिन्हें 300 और बढ़ाकर 500 किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर दो ओपीडी, दो आईपीडी, एक लांड्री, एक एडमिनिस्ट्रेशन, एक आपातकालीन और एक सर्विस ब्लॉक बनाया जाएगा।