पिथौरागढ़। आज आदि कैलास यात्रा का 10वां जत्थ पिथौरागढ़ पहुंचा। यहां पहुंचने पर जत्थे का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रियों ने योगाभ्यास और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पूर्व रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षक छात्राओं द्वारा उनके स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
इस दल में 16 महिलाएं व 19 पुरुष यात्री शामिल रहे। केएमवीएन कर्मियों ने पर्यटक आवास गृह में उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं धारचूला की रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षक बेटियों ने उनके स्वागत में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किएए जिसका उन्होंने जमकर आनंद उठाया। इस दौरान यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की एक पौधा धरती मां मुहित से जुड़ने हुए यहां स्थित मानसरोवर वाटिका में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने योगाभ्यास कर लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया। यात्रियों ने केएमवीएन के स्वागत समारोह की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।