पिथौरागढ़। यहां बड़ाबे गांव से एक दुखद खबर सामने आ रही है। गांव में तैतैयों के हमले से एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और घटना से स्थानीय लोगों में प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को तैतैयों ने बड़ाबे में स्थानीय युवक राजेश मेहता पर हमला बोल दिया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन व वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में तैतैयों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है, जिससे निजात दिलाने के लिए उन्होंने कई दिन पूर्व प्रशासन व वन विभाग से गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया और इसका खामियाजा युवक को जान गंवाकर चुकाना पड़ा है।
Narendra Singh
संपादक