पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में मौसम के बदले मिजाज ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई जगहों पर भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हो गई है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां बारिश के चलते घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क बंद हो गई, जिससे सीमांत के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। दिल्ली बैंड के पास फिर से पहाड़ी दरकने से सीमांत को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क बंद है। पहाड़ी से लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे एनएच के लिए सड़क खोलना चुनौती बना है। सड़क बंद होने से कई वाहन फंसे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक