पिथौरागढ़। यहां नगर पालिका सभागार मंे योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने विभिन्न योगासन सीखे और योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के पीतांबर दत्त ने लोगों को योग से निरोग रहने के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि योग से हम तमाम बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान सही से नहीं रख पाते हैं, जिससे हमें परेशानियों से जूझना पड़ता है। कहा कि अगर हम रोज योग करें तो बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इस दौरान करो योग रहो निरोग का नारा भी लगाया गया। इस दौरान बढ़ी संख्या में यहां पहुंचे लोगों ने प्राणायाग, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योगासन किए। समिति के पीतांबर दत्त ने कहा यहां लोगों को नियमित तौर पर योगासनों की जानकारी दी जा रही है।