पिथौरागढ़। अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग अभियान चलाकर नशा कारोबारियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इसी क्रम में गंगोलीहाट पुलिस ने टेंट हाउस से 18 पेटी शराब बरामद की। चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने कोठेरा गांव में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को टैंट हाउस से शराब मिली। पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार हुए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने चेताते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। टीम में कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, जितेन्द्र कुमार, गोविन्द सिंह, दीपक, राहुल रावत, पंकज कठायत शामिल रहे।