पिथौरागढ़। मौसम साफ होते ही जहां बारिश से राहत मिली है वहीं परेशानियां अब भी कम नहीं हो रही है। बारिश के थमते ही जिले में मरीजों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बृहस्पतिवार को अस्पताल में काफी संख्या में मरीज पहुंचे। इमरजेंसी कक्ष में 150 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसके अलावा ओपीडी में मरीजों की संख्या 500 से अधिक रही। बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने के बाद इमरजेंसी कक्ष में काफी संख्या में बुखार, सर्दी, जुकाम के मरीज आए। यहां वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसएस कुंवर, डॉ. एमसी रजवार ने मरीजों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अधिकतर मरीज वायरल और पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। चिकित्सकों के अनुसार बारिश के बाद गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ती है। ऐसे में मरीजों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।