पिथौरागढ़। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पंचाचूली दारमा विकास समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांस्कृतिक घरोहर बचाने, आपदा की दृष्टि से एक केंद्र निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए सीमांत धारचूला में वर्ग 5 की भूमि उपलब्ध कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों ने निगालपानी या छारछुम में भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।
नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जौलजीबी से सीपू, मार्छा तक 7 हजार की आबादी सीमांत क्षेत्र में निवास करती है। यहां जन मिलन केंद्र न होने के कारण कई कार्यक्रम सुचारु नहीं चल पा रहे हैं। कहा कि इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। कहा गया कि भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर धारचूला एसडीएम को चार बार पत्र दिया गया, लेकिन आजतक पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि अगर उनकी मांग को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर प्रवीन सोनाल, संजू दताल, विजय फिरमाल, देवेंद्र फिरमाल, किशन बोनाल, नंदन दताल, आकाश बोनाल, देवाशीष सोनाल, बिंद्रा देवी, सुनीता, आशा सोनाल, कुणाल बोनाल, पूर्णिमा दुग्ताल आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक